भारतीय ग्रामीण डांक कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न जलालपुर के राजेश्वर बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय ग्रामीण डांक कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न जलालपुर के राजेश्वर बनें राष्ट्रीय अध्यक्ष
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन आज भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में हिन्दू धाम के प्रांगण में दिनांक 26 एवं 27 नवम्बर 2022 को सम्मन्न हुआ. आज खुला सत्र वशिष्ठ मंदिर के सभागार में राजेश्वर कुंवर की अध्यक्षता में समपन्न हुआ. मुख्य अतिथि के रुप में श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के प्रमुख एवं पूर्व सांसद ब्रम्हर्षि डाक्टर रामविलास वेदान्ती महाराज ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों को नियमित कर्मचारी घोषित करने के लिए वे प्रधानमंत्री मोदी एवं वर्तमान संचार मंत्री से बात करेंगे.
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर बन सकता है 370 समाप्त हो सकता है तीन तलाक समाप्त हो सकता है तो अंग्रेजों ने जिस कानून के द्वारा डाक विभाग के तीन लाख से ज्यादा ग्रामीण डाक सेवकों को गुलाम बनाकर रखा है उसे भी निरस्त कराकर रहेंगे. सदन ने अगले तीन साल के लिए नई कार्यसमिति का सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
बिहार के सारण जिले के जलालपुर प्रखण्ड के किशुनपुर निवासी एवं मंगोलापुर शाखा डाकघर में सहायक शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत राजेश्वर कुंवर को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोरखपुर उत्तर प्रदेश निवासी दिनेशधर दूबे को राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया तथा इसके साथ ही 15 सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया गया.
मौके पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक महेंद्र प्रताप सिंह सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं मजदूर संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. अध्यक्षीय भाषण के साथ सभा समाप्त हुई।