शिक्षक के असामयिक निधन पर शिक्षक संगठन द्वारा अहम सहयोग
शिक्षक के असामयिक निधन पर शिक्षक संगठन द्वारा अहम सहयोग
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा
सारण :- सड़क दुर्घटना में शिक्षक के असामयिक निधन से सहयोगियों ने परिजनों के सहयोग के लिए हांथ बढ़ाया।द्रोणाचार्य उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दोन, दरौली के शिक्षक स्वर्गीय रामकुमार सिंह की सड़क दुघर्टना में असामयिक निधन हो गया था, वह अपने परिवार के इकलौते नौकरी करने वाले व्यक्ति रहे थे।वे अपने पीछे पत्नी, 8 वर्ष की पुत्री, 6 वर्ष का पुत्र और एक नवजात शिशु को छोड़कर स्वर्ग सिधार गए।
स्वर्गीय रामकुमार सिंह के असामयिक निधन से परिवार के उपर जो दु:खो का पहाड़ टुट कर खड़ा हो गया है और उनके न रहने के उपरांत परिवार का भविष्य अंधकारमय हो गया।उस अधंकाररुपी बादल को छांटने में एक छोटी सी मदद बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अनुमंडल इकाई महाराजगंज,सीवान द्वारा किया गया। इस प्रयास में सम्मानित शिक्षकों के द्वारा 63850/ रुपये का सावधी (FD) जमा कर उनकी पत्नी डिंपू कुमारी और पुत्री आर्या कुमारी के नाम से दिया गया तथा उनके खाते में 6000/- जमा किया गया। कुल 69850/रुपये मात्र की सहायतार्थ राशि दी गई।
इस मौके पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सीवान के जिला अध्यक्ष बागेन्द्र नाथ पाठक, जिला सचिव वीरेन्द्र कुमार, अनुमंडल सचिव महाराजगंज राजन कुमार रावत, जिला मूल्यांकन परिषद् सदस्य श्री विश्वजीत सिंह'तोमर' , अनुमंडल संयुक्त सचिव महाराजगंज प्रताप कुमार सिंह एवं प्रखण्ड सचिव भगवानपुर हाट श्री वाल्मीकि पाण्डेय ने अहम भूमिका निभा हर समय उपस्थित भी रहे।
इस कार्य को मूर्त रूप देने में अनुमंडल उपाध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा। विश्वजीत सिंह'तोमर' स. जिला मूल्यांकन परिषद् सह अनुमंडल मीडिया प्रभारी महाराजगंज सीवान एवं पंकज भारती द्वारा उक्त बातों की जानकारी सार्वजनिक की गई है।बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सीवान का सहयोग भी रहा है।