एमजीसीयू के 27 छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ जून 2023 में सफलता हासिल की
एमजीसीयू के 27 छात्रों ने यूजीसी नेट जेआरएफ जून 2023 में सफलता हासिल की
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 25 से अधिक छात्रों ने उल्लेखनीय परिणामों के साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) उत्तीर्ण की। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित परीक्षा में जहां 26 छात्र सहायक प्रोफेसर के लिए उत्तीर्ण हुए,
वहीं अंग्रेजी विभाग की एक छात्रा जान्हवी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) उत्तीर्ण की।सहायक प्रोफेसर के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से अभिजीत कुमार, वाणिज्य विभाग से शुभम कुमार, अर्थशास्त्र विभाग से साक्षी कुमारी, अंग्रेजी विभाग से रिचा, शिक्षा विभाग से गौतम कुमार, गांधीवादी और शांति अध्ययन विभाग से दीपक कुमार,
हिंदी विभाग से अवधेश कुमार, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग से अनुभव कुमार सुमन, कुमार विकाश, सत्य प्रकाश, रामलखन कुमार, संदीप कुमार, विवेक कुमार, प्रबंधन विज्ञान विभाग से सुनित तिवारी एवं रौशन, संस्कृत विभाग से रीता रॉय, सतयेव बर्मन, बिक्रम बिस्वास, गोपाल मिश्रा, समाज कार्य विभाग से ऐश्वर्या कुमारी, शालिनी साक्षी, अवनीश कुमार, समाजशास्त्र विभाग से राजू कुमार और रंजित कुमार एवं मीडिया अध्ययन विभाग से अमृत राज और नीतीश कुमार शामिल हैं।
एनटीए द्वारा आयोजित, यूजीसी नेट विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों में डॉक्टरेट अनुसंधान के लिए छात्रों को फेलोशिप प्रदान करता है और इसे भारत में सबसे कठिन स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं में से एक माना जाता है। विभिन्न करियर के लिए कई दरवाजे खोलने के अलावा इसे विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त होने के लिए भी एक मानक माना जाता है।
कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सभी यूजीसी नेट उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि उनकी अपनी तथा शिक्षकों के कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता का परिणाम है और यह एमजीसीयू के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।
डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर ए. पाल ने भी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी सफल छात्रों को बधाई दी है।