कल्यानपुर थाना में 1023.52 लीटर एवं चकिया थाना में 1595.520 लीटर विदेशी शराब बरामद

कल्यानपुर थाना में 1023 लीटर एवं चकिया थाना में 1595 लीटर विदेशी शराब बरामद

कल्यानपुर थाना में 1023.52 लीटर एवं चकिया थाना में 1595.520 लीटर विदेशी शराब बरामद

P9bihar news 

सत्येन्द्र कुमार शर्मा,मोतिहारी 

बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध सतत् अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दो अलग-अलग स्थानो से सूचना मिली। पंजाब के शराब माफियाओं द्वारा बिहार राज्य में ट्रक से शराब परिवहन किया जा रहा है उक्त सूचना पर मद्यनिषेध इकाई के टीम द्वारा पीछा करते हुए तत्काल छापेमारी कर दिनांक-31.01.2023 को मोतिहारी जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से 01 ट्रक पर लदा कुल-1023-52 लीटर विदेशी शराब, 02 पिकअप,01 स्कॅार्पियो,08- मोबाईल,01- जी0पी0एस0 बरामद किया तथा 6 व्यक्तियो को गिरफ्तार भी  किया।


गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पता :-
1. अरूण राय पे० -हरिनंदन राय,सा0-दरियापुर कैफैन, थाना-तुर्की  ओ0पी0 (कुढ़नी) मुजफ्फरपुर,
2. धीरज कुमार पे०-सानित शुक्ला, सा0-बहलाेलपुर, थाना-कल्याणपुर, 
3. नीरज कुमार पे०-बिल्टू राम, सा०+थाना-चकिया,
4. श्रीनारायण कुमार भारती पे०-नायक पासवान, सा0-अहिराैलिया, थाना-चकिया,
5. गोलु कुमार पे०-वकील सिंह, सा0-माड़ीपुर, थाना-मधुबन 
6. नीतेश सिंह पे०-अजयसिंह, सा0-मनीछापार थाना-चकिया सभी जिला-मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया।

2.मोतिहारी जिला में होम डिलीवरी के नेटवर्क को ध्वस्त करने हेतु चकिया थाना क्षेत्र के घंघटी गाँव में  विजय कुमार के आवासीय मकान के रूम से छापेमारी कर कुल-1595.520 लीटर विदेशी शराब बरामद कर विजय कुमार की पत्नी निक्की देवी  सा0-घंघटी, थाना-चकिया, जिला-मोतिहारी को गिरफ्तार किया गया।
 
इस संबंध में कांड पंजीकृत कर जिला पुलिस द्वारा अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा है।