जिलाधिकारी ने जनित दुर्घटनाओं में मृतक के 09 आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए चेक वितरण 

जिलाधिकारी ने जनित दुर्घटनाओं में मृतक के 09 आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए चेक वितरण 

जिलाधिकारी ने जनित दुर्घटनाओं में मृतक के 09 आश्रितों को पांच पांच लाख रुपए चेक वितरण 

P9bihar news 


प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण के द्वारा डॉ राधाकृष्णन सभागार में जिला परिवहन विभाग के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम वाहन जनित दुर्घटनाओं में मृतक के 09 आश्रितों को पांच - पांच लाख रुपए ( कुल राशि 45 लाख रुपए ) की अंतरिम मुआवजा भुक्तान वितरण एवं सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को चिकित्सा सुविधा पहुंचाने वाले दो व्यक्ति (गुड सेमेरिटन ) को पुरस्कार राशि 5-5 हजार रुपए  का चेक प्रदान किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को चिकित्सा सुविधा पहुंचाने वाले मानवता हित में कार्य करने वाले सुरेश कुमार एवं  संजय सिंह को जिलाधिकारी ने कार्यों की सराहना की।

अंतरिम भुगतान पाने वाले आश्रित  निम्नवत है- घुंगरू कुमारी सोनिल दासिल सोना देवी शंभू चौधरी कुंती देवी सविता देवी महेश ठाकुर शिवकुमारी देवी जनक दास ।