लंबित कुर्की निष्पादन हेतु विशेष समकालीन अभियान
लंबित कुर्की निष्पादन हेतु विशेष समकालीन अभियान
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-लंबित कुर्की निष्पादन हेतु पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठन कर समकालीन अभियान चलाया गया।संतोष कुमार, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा सारण जिला के सभी थानान्तर्गत लंबित कुर्की के निष्पादन हेतु
संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंचल पुलिस निरीक्षक पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपाधीक्षक(परिक्ष्यमान) के नेतृत्व में टीम गठन कर ‘‘विशेष समकालीन अभियान’’ का अयोजन किया गया। इस दौरान गठित टीम द्वारा सारण
जिला के भगवान बाजार, नगर, डोरीगंज, भेल्दी, दाउदपुर, मढ़ौरा, गरखा, दिघवारा, बनियापुर, अमनौर, मॉझी, परसा, तरैया, इसुआपुर, खैरा एवं मुफ्फसिल थानान्तर्गत विडियोग्राफी/फोटोग्राफी के साथ विधि सम्मत कुल-16 कुर्की का निष्पादन कराया गया तथा कुर्की के 09 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई।