नियोजित शिक्षकों की शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में मांगों के निराकरण की आश
नियोजित शिक्षकों की शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में मांगों के निराकरण की आश
P9bihar news
सत्येन्द्र कुमार शर्मा, सारण :-
सातवें चरण की शिक्षक बहाली एवं समस्याओं के निदान हेतु शिक्षा मंत्री से शिक्षक संघ बिहार की वार्ता हुई।पटना के ए एन सिन्हा इंशचयूट में शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर के साथ शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार की बैठक हुई।बैठक में मुख्य रूप से सातवें चरण की होने वाली बहाली को लेकर नई नियमावली बनाने पर चर्चा हुई जिससे पुर्व के नियमावली में त्रुटी को संसोधित किया जा सके।
शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष केशव कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, सचिव ऋतुराज सौरभ द्वारा नियोजित शिक्षकों के समस्याओं एवं मांगों को विस्तृत रूप से मंत्री को अवगत कराया गया।शिक्षा मंत्री ने बातचीत के क्रम में बताया कि ज्यादा आर्थिक बोझ सरकार पर न हो और अधिकाधिक समस्याओं का समाधान हो इसलिए 18 नवम्बर को विभागीय अधिकारियों एवं अन्य संगठनों के शीर्ष नेताओं की बैठक 11.30 बजे सचिवालय स्थित सभागार में रखी गई है।
शिक्षक संघ बिहार की ओर से शिक्षकों की समस्याओं एवं मांगो का लिखित एवं बातचीत के क्रम में इन बिंदुओं को प्रमुखता से रखा गया।
राज्य कर्मी का दर्जा देने,पुरानी पेंशन बहाल करने, सभी शिक्षकों को स्थानांतरण का लाभ देने,स्नातक ग्रेड के साथ प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत करना, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति, नियोजित एवं नियोजन इकाई को भंग करते हुए ज़िला संवर्ग प्रदान कर शिक्षक घोषित करना,
नियमित शिक्षकों की भांति वेतन के साथ अन्य सुविधाएं बहाल करना, वर्तमान नियमावली में पे मैट्रिक की गणना में 10 रूपए की कमी के कारण 1000 रुपए प्रतिमाह शिक्षकों को कम मिलना,प्रारंभिक विद्यालयों में लिपिक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नाइट गार्ड की बहाली करना, विद्यालयों में खाता का संचालन पुर्व की भांति भीएसएस ( vss) के माध्यम से किया जाना,.पांच सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर हुए हड़ताल को सामंजन करते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाना,
नवप्रशिक्षित शिक्षकों का इंडेक्स 3 की बाध्यता समाप्त किया जाना, प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में वेतन भुगतान सुनिश्चित किया जाना, सेवाकाल में मृत शिक्षकों को कैम्प के माध्यम से अनुकंपा एवं अनुदान की राशि मुहैया कराया जाना, अप्रशिक्षित शिक्षकों को सेवा मे रखते हुए यथाशीघ्र प्रशिक्षित किया जाना,दक्षता परीक्षा से शेष रह चुके शिक्षकों को परीक्षा का आयोजन किया जाना, बी एड पास शिक्षक जो संवर्द्धन पास कर चुके हैं
उन्हें प्रशिक्षण तिथि से वित्तीय लाभ दिया जाना, सभी प्रकार के शिक्षकों का बकाया वेतन एवं एरियर का भुगतान किया जान,उपरोक्त मांगों के अलावा भी शिक्षक हीत की बात संघ की ओर से मंत्री को अवगत कराया गया।अध्यक्ष केशव कुमार ने कहा कि मंत्री की पहल बहुत ही सकारात्मक है जिसे यथाशीघ्र शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। बिहार के लगभग चार लाख शिक्षक इंतजार में हैं कि कब इस सरकार से शिक्षकों के संदर्भ में विभागीय पहल हो।