पाइपलाइन स्टेशन परिसर का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
पाइपलाइन स्टेशन परिसर का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी
P9bihar news
प्रमोद कुमार
मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आईओसीएल के छपरा बहास स्थित टर्मिनल, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट और पाइपलाइन स्टेशन परिसर का जायजा लेने पहुंचे।जिलाधिकारी को टर्मिनल, प्लांट और पाइपलाइन के क्रियाकलापो के बारे में अवगत कराया गया |
आईओसीएल से हो रहे पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।इस दौरान उन्होंने परिसर में स्थित नियंत्रण कक्ष के बारे में पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की।परिसर में उपलब्ध अग्निशमन सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की और इस तरह के नवीनतम उपकरणों के रखरखाव के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की प्रशंसा की।
उन्हें अवगत कराया गया कि परिसर में अग्निशमन के लिए 6 फ़ायर पंप सहित 6400 किलोलीटर क्षमता की 3 पानी की टंकी उपलब्ध है।इस अवसर पर प्रशिक्षु समाहर्ता मुख्य टर्मिनल प्रबंधक वरिष्ठ संयंत्र प्रबंधक आदि उपस्थित थे ।