जिलाधिकारी ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण किए 

जिलाधिकारी ने जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण किए 

प्रमोद कुमार 

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला निबंधन -सह - परामर्श केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।निरीक्षण के क्रम में  माध्यमिक परीक्षा 2022 से संबंधित बारकोडिंग कार्य व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिए जाने हेतु मोबिलाइजेशन एवं जागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित करें।इस कार्य में सहयोग के लिए शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष कार्य योजना तैयार किए जाने के लिए जिला योजना पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत किए जाने वाले एग्रीमेंट में तेजी लाने का भी उन्होंने निर्देश दिया।जिससे अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके।आवेदक के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए चयनित एजेंसी के साथ समन्वय स्थापित कर और अधिक संख्याओं में वेरिफिकेशन करने हेतु उन्होंने निर्देश दिया।जिला निबंधन -सह- परामर्श केंद्र के रखरखाव हेतु संबंधित विभाग को पत्र भेजने का उन्होंने निर्देश दिया।

बिहार विकास मिशन प्रबंधन इकाई की शाखा संचालन हेतु कार्यालय की उचित व्यवस्था हेतु योजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि निबंधन- सह -परामर्श केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए।इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा बिहार विकास मिशन के लीड डीपीएम आदि उपस्थित थे ।