उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पॉवर 2047 के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पॉवर 2047 के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पॉवर 2047 के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा

P9bihar news 

प्रमोद कुमार 
मोतिहारी,पू०च०।
स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  पूरे देश में 25 जुलाई से 30 जुलाई तक उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पॉवर @ 2047 के रूप में समारोहपूर्वक मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले में बिजली महोत्सव समारोह का आयोजन जिला प्रशासन के समन्वय से एनटीपीसी एवं ऊर्जा विभाग बिहार सरकार द्वारा दिनांक 27 जुलाई को मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतीहारी एवं 29 जुलाई को पंडित दिनदयाल उपाध्याय कॉलेज ऑफ हॉर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री, पीपराकोठी में  हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रमोद कुमार, मंत्री, गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग बिहार सरकार, मुख्य अतिथि होंगे।एनटीपीसी के जिला नोडल अधिकारी यु पी सुमन एवं विद्युत विभाग, मोतीहारी  के  कार्यपालक अभियंता प्रेम राज ने बताया की कार्यक्रम के दौरान बैनर, पोस्टर ,ऑडियो वीडियो विजुअल फिल्म,

नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न उपलब्धियों एवं योजनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। समस्त जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, विद्युत उपभोक्ताओं, प्रबुद्धजनों, समाजसेवी संस्थाओं, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अपील है कि कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।